
उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला तेज हो गया है। विकासनगर क्षेत्र में पुलिस, प्रशासन, अल्पसंख्यक आयोग और मदरसा बोर्ड की संयुक्त टीम ने अवैध मदरसों का भौतिक सत्यापन किया।
इस दौरान ढकरानी गांव में चार अवैध मदरसों को सील कर दिया गया। इन मदरसों में मदरसा दारे अकरम, मदरसा मशिहुल उलूम रहमानिया, मदरसा दावतुल हक, और मदरसा फैजल उलूम शामिल हैं। इसके साथ ही एक अवैध मस्जिद, मस्जिद अब्दुल बासित हदीसन, भी सील की गई।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई जारी रहेगी। उत्तराखंड सरकार ने अवैध मदरसों की पहचान करने का जिम्मा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और पुलिस को सौंपा है। इसके तहत पुलिस की एलआईयू यूनिट पूरे प्रदेश में अवैध मदरसों के बारे में जानकारी जुटा रही है। देहरादून, उधम सिंह नगर और नैनीताल के विभिन्न इलाकों में बड़ी संख्या में अवैध मदरसों का संचालन हो रहा है