उत्तराखंड… अवैध मदरसों पर बड़ा एक्शन, चार सील

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला तेज हो गया है। विकासनगर क्षेत्र में पुलिस, प्रशासन, अल्पसंख्यक आयोग और मदरसा बोर्ड की संयुक्त टीम ने अवैध मदरसों का भौतिक सत्यापन किया।

इस दौरान ढकरानी गांव में चार अवैध मदरसों को सील कर दिया गया। इन मदरसों में मदरसा दारे अकरम, मदरसा मशिहुल उलूम रहमानिया, मदरसा दावतुल हक, और मदरसा फैजल उलूम शामिल हैं। इसके साथ ही एक अवैध मस्जिद, मस्जिद अब्दुल बासित हदीसन, भी सील की गई।

यह भी पढ़ें -  दूसरे हमले की तैयारी?, Operation Sindoor के बाद सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई जारी रहेगी। उत्तराखंड सरकार ने अवैध मदरसों की पहचान करने का जिम्मा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और पुलिस को सौंपा है। इसके तहत पुलिस की एलआईयू यूनिट पूरे प्रदेश में अवैध मदरसों के बारे में जानकारी जुटा रही है। देहरादून, उधम सिंह नगर और नैनीताल के विभिन्न इलाकों में बड़ी संख्या में अवैध मदरसों का संचालन हो रहा है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999