एक किशोरी जेवरात और नगदी लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मामला हरिद्वार जनपद के पथरी के एक गांव का हैं जहां शनिवार को बड़ी बहन की शादी समारोह चल रहा तो छोटी बहन घर से जेवरात और नगदी उठाकर प्रेमी संग फरार हो गई। शादी समारोह में व्यस्त परिजनों की इसकी कोई जानकारी नही हुई। शादी खत्म होने पर उनकी छोटी बेटी जब दिखाई नही दी तो उन्होंने इसकी जानकारी जुटाई ओर तलाश शुरू की। पिता की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि गांव का ही रहने वाला युवक उनकी बेटी को अपने साथ लेकर फरार हुआ है।
आखिर में किशोरी की पिता ने पुलिस तहरीर दी और गांव के ही रहने वाले एक युवक पर उनकी बेटी को भगाने का आरोप लगाया. तहरीर के आधार पर पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस किशोरी के फोन की सीडीआर भी निकलवाने में लगी है