उत्तराखंड-यहां कार बनी आग का गोला,मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

हरिद्वार-नजीवाबाद राजमार्ग पर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक चलती कार में आग लग गई। चालक ने बीचोंबीच सड़क में कार रोककर अपनी जान बचाई। कार में आग लगने से राजमार्ग पर जाम लग गया। आनन फानन में पहुंचे दमकलर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी और लालकुआं में हुआ होलिका दहन , रंगों की होली शनिवार को

घटना रविवार शाम करीब पांच बजे हुई। अमरोहा यूपी से एक कार चालक देहरादून जा रहा था। जैसे ही वह चंडीदेवी मंदिर रोपवे से आगे पहुंचा उसकी कार के बोनट से धुंआ निकलने लग गया। देखते ही देखते कार ने आग पकड़ ली। चालक ने तुरंत ही कार को बीच सड़क में रोक दिया, जिसके बाद वह सुरक्षित स्थान पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें -  हल्दूचौड़-रक्षित बने सेना में अधिकारी, क्षेत्र का नाम किया रोशन

राजमार्ग पर कार में आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते दोनों तरफ चौपहिया वाहन की लंबी लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर मायापुर फायर स्टेशन से दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, उसके बाद कार में लगी आग पर काबू पाया गया। आग बुझा लेने तक कार पूरी तरह से स्वाहा हो चुकी थी। आग बुझा लेने के बाद श्यामपुर पुलिस को यातायात व्यवस्था सुचारू कराने में मशक्कत करनी पड़ी। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि कार पूरी तरह से जल चुकी थी। चालक सुरक्षित है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999