उत्तराखंड -यहां हुआ जिला समाज कल्याण अधिकारी का आकस्मिक निधन

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से अब तक की एक बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार बता दे कि जिला समाज कल्याण अधिकारी बीसी जोशी की आकस्मिक निधन होने पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की, उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि इस असीम दु:ख को सहने की शक्ति उनके परिवार को प्रदान करे। उन्होंने कहा कि जोशी एक व्यवहार कुशल एवं कर्मठ अधिकारी थे, जिनके द्वारा अपने दायित्वों एवं कर्तव्य का निर्वहन समाज सेवा के लिए बड़ी लगन एवं निष्ठा के साथ किया।

यह भी पढ़ें -  हल्दुचौड़ में डेंगू की शिकायत समेत अन्य बीमारी को लेकर लग रहा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

जोशी के निधन पर जिला कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, उप जिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, काण्डा राकेश चन्द्र तिवारी, गरूड़ जयवर्द्धन शर्मा, कपकोट प्रमोद कुमार एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की। वही विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ उदय शंकर, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्य, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेन्द्र बिष्ट सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा 02 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांन्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा जिले के अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी बीसी जोशी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। ज्ञातव्य है कि जोशी दिनांक 17 मई से अस्वस्थ चल रहे थे। जिनका उपचार सुशीला तिवारी चिकित्साय हल्द्वानी में चल रहा था, जिनका कल प्रात: 6 बजे निधन हो गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999