उत्तराखंड : इस जिले में 21 से 23 जुलाई तक स्कूलों में छुट्टी घोषित..

Ad
खबर शेयर करें -



उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा की रौनक जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की संख्या में भी जबरदस्त इज़ाफा देखा जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने जनहित में बड़ा फैसला लिया है। भीड़भाड़ और यातायात को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से नगर निगम क्षेत्र सहित हरिपुर, रायवाला, प्रतीत नगर, श्यामपुर और राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे समस्त विद्यालयों में 21, 22 और 23 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें -  बाबा तरसेम सिंह मर्डर : आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस हुआ जारी

इस संबंध में अपर जिला मजिस्ट्रेट एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यालय से आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं।

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इन तीन दिनों में कांवड़ यात्रा अपने चरम पर होती है, जिसके चलते सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव अत्यधिक बढ़ जाता है। ऐसे में छात्रों की सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  कोहरे के चलते एक कार ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी, दो युवकों की दर्दनाक मौत

प्रशासन की अपील – सहयोग करें, नियमों का पालन करें

प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वह कांवड़ यात्रा के दौरान संयम और सहयोग का परिचय दें। विशेषकर स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों और स्थानीय निवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पूर्णतः पालन करें, जिससे कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सके।

यह भी पढ़ें -  होटलों में सेक्स रैकेट…ऐसे तय होता था लड़कियों का रेट

हरिद्वार से लेकर देहरादून तक, कांवड़ यात्रा के प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। पुलिस, यातायात विभाग और प्रशासनिक अमला लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

नोट – हलांकि इस दौरान शराब की दुकानें खुली रहेंगी

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999