देवस्थानम बोर्ड को दी उत्तराखंड सरकार ने 1 जुलाई तक की मोहलत

खबर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे चार धाम को होने वाली यात्रा को लेकर देवस्थानम बोर्ड की ओर से तैयारियां पर्याप्त नहीं हैं। लिहाजा सरकार ने तीन जिलों (चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी) के लिए यात्रा शुरू करने के आदेश को स्थगित कर दिया। बहरहाल अब सरकार ने द्वस्थानम बोर्ड को एक जुलाई तक का समय तैयारियों को पूरा करने के लिए दिया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तिथि हुई घोषित……

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि तीन उक्त जिलों के लिए यात्रा शुरू करने का फैसला बोर्ड की ओर से तैयारियां न होने और हाईकोर्ट में विचाराधीन चारधाम यात्रा से संबंधित मामले में बुधवार को होने वाली सुनवाई को देखते हुए ही टाला गया है। सरकार ने यात्रा की अनुमति देने के बाद एसओपी के दृष्टिगत जब देवस्थानम बोर्ड से बात की तो पता चला कि बोर्ड की ओर से यात्रा के संबंध में कोई तैयारियां नहीं की गई हैं।मंत्री सुबोध उनियाल ने यह भी बताया कि देवस्थानम बोर्ड को एक जुलाई तक सभी तैयारियां पूरी कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अदालत से जो भी दिशा-निर्देश मिलेंगे, उसके अनुरूप कदम उठाए जाएंगे। बहरहाल काफी समय से चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी समेत अन्य जिले वासी यात्रा खोलने को लेकर मांगें कर रहे हैं। संक्रमण में आई कमी को देखते हुए भी लोगों की मांगे काफी बढ़ गई हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999