देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां के गांधी अस्पताल में एक छोलाछाप डॉक्टर एक युवती को छोड़कर फरार हो गया। युवती का कहना है कि वो उसके गांव का डॉक्टर था। युवती ने उसके इंजेक्शन लगाने से आंक की रोशनी चले जाने की बात कही है। पुलिस परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है। युवती की गुमशुदगी भी राजस्थान में दर्ज है और वहां की पुलिस परिजनों संग देहरादून पहुंच रही है।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर एक युवती कार से युवक के साथ आंख का उपचार कराने पहुंची। उसने पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ को दिखाया और फिर महिला डॉक्टर के पास चले गए। दोनों के बीच कुछ बहस हुई। युवती के विरोध करने पर वहां कुछ लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी। चीता पुलिस मौके पर पहुंचे।चीता पुलिस कर्मियों को युवती ने बताया कि वह राजस्थान के जिला पाली के बलडा गांव की है। दस दिन पहले गांव में ही एक डॉक्टर बद्री नारायण के पास वो दवाई लेने गई थी। वहां उस डॉक्टर ने उसे एक इंजेक्शन लगाया जिसके बाद से उसे दिखाई देना बंद हो गया। वो युवक उसे कभी ऋषिकेश तो कभी देहरादून होने की बात कहता रहा। वह किसी और डॉक्टर के यहां दिखाने को कहता। सोमवार को अस्पताल लाया तो युवक से वह अपने घर बात कराने को कहती रही लेकिन युवक ने बात नहीं कराई। युवक ने खुद को फंसता देख उसे छोड़कर फरार हो गया।
ब्लैक फंगस होने की बात कही
युवती ने बताया कि जब उसने गांव के डॉक्टर से आंख से दिखाई नहीं देने की बात कही तो उसने कहा कि उसे ब्लैक फंगस हो गया है और वह उसका इलाज कराने यहां लाया है। लेकिन, उसके घर पर उसकी बात नहीं कराई गई।युवक ने युवती का नाम भी अस्पताल में गलत बताया। वहीं एक फाइल कार से मिली है। जिसमें नर्मदा नामक मरीज की फाइल मिली है, जिसे कई अस्पतालों में दिखाया गया है। पुलिस ने फाइल अपने कब्जे में ले ली है।
18 जून को उसकी गुमशुदगी दर्ज है
वहीं इसके बाद गांधी शताब्दी के डॉक्टरों ने युवती की आंख की जांच की और दवा डालकर दो दिन बाद दिखाने को कहा है।पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया तो पता चला कि 18 जून को उसकी गुमशुदगी दर्ज है। इंस्पेक्टर डालनवाला मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्थान पुलिस से बात हुई है। वहां पर गुमशुदगी दर्ज है। पुलिस वहां से परिजनों को लेकर चल दी है। युवती को थाने में रखा गया है और गाड़ी कब्जे में ले ली है। राजस्थान पुलिस देर रात तक दून पहुंच जाएगी। उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।