राज्य के नए 11वीं सीएम के द्वारा सीएम पद की शपथ लेने के साथ ही अब वहीं सीएम के साथ सभी मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली औऱ तुरंच कैबिनेट हुई जिसमे महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। वहीं अब बारी विभाग बंटवारे की। देखना .ये होगा की पूर्व सीएम के तरह क्या धामी भी खास खास विभागों का जमावड़ा अपने पास रखते हैं या नहीं। या फिर उन विभागों को मंत्रिमंडल के मंत्रियों के साथ साझा कर काम करेंगे। बता दें कि दोनों पूर्व सीएम के पास हेल्थ डिपार्टमेंट था जिसको लेकर लोगों द्वारा अलग से मंत्री को ये विभाग देने की मांग भी की गई क्योंकि अक्सर दुर्गम क्षेत्रों से कई ऐसे मामले आए जिसमे इलाज न मिलने के कारण कई लोगों की जान गई. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग त्रिवेंद्र और तीरत रावत के कार्यकाल में कृषि विभाग संभालने वाले मंत्री सुबोध उनियाल को दे सकते हैं। विभागों का बंटवारा सोमवार को नहीं हो सका जिसके चलते आज मंगलवार को विभाग बांटे जा सकते हैं। मंत्रियों को आझ विभाग मिल सकते हैं। देखते हैं कि नए सीएम धामी क्या फॉर्मूला अपनाते हैं और क्या रणनीति तैयार कर किस मंत्री को क्या विभाग सौंपते हैं। क्योंकि 2022 केचुनाव में कम समय बचा है ऐसे में कई चुनौतियां नए सीएम के पास है जिनका सामना उन्हें करना है और उन चुनौतियों को पार कर उससे आगे निकलना है औऱ भाजपा को जीत दिलानी है।
उत्तराखंड -नए सीएम द्वारा अब बारी विभाग बांटने की
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999