उत्तराखंड- यहां नव युवती ने की आत्महत्या ,गांव वालों ने शव को दफनाया, पुलिस को मिली शिकायत

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां के जिला मुख्यालय के नजदीक एक गांव में आत्महत्या करने वाले नवयुवती के शव को गड्ढे से बाहर निकालना पुलिस को भारी पड़ गया। नवयुवती के शव को ग्रामीणों ने दफना दिया था लेकिन बाद में जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस तहसीलदार के साथ मौके पर जा धमकी। तहसीलदार ने शव को गड्ढे से निकालने की बात ग्रामीणों से की तो वे भड़क उठे, काफी हाय हुज्जत के बद आखिर पुलिस शव को गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजने में सफल हुई। शव का पोस्टमार्टम कल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  यूक्रेन में लगी भारतीय छात्र को गोली

मामला जिला मुख्यालय से लगभग 12 किमी दूर एक गांव का है। इस गांव में एक ग्रमीण की 18 वर्षीय बेटी ने सोमवार को फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद ग्रामीणों की की मौजूदगी में परिजनों ने शव को दफना दिया, लेकिन यह बात गांव के ही एक व्यक्ति ने पुलिस को 112 नंबर पर काल करके बता दी। इस पर आज पुलिस की टीम तहसीलदार पंकज चंदोला को लेकर गांव में पहुंच गईं। परिजनों ने तहसीलदार को बताया कि उनकी बेटी मानसिक रूप से पीडि़त थी और उसकी दवा भी चल रही थी। पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को जमीन से निकालने की छेड़ी ही थी कि ग्रामीण भड़क गए। गांव की महिलाओं ने पुलिस और तहसीलदार का घेराव कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि युवती ने आत्महत्या की है। उसका परिवार गरीब है और उसे बेवजह परेशान न किया जाए।
तहसीलदार और पुलिस द्वारा इसकी शिकायत किए जाने के कारण कार्यवाही आवश्यक बता कर ग्रामीणों को समझाया। जैसे तैसे पुलिस शव निकाल कर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवाया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999