उत्तराखण्ड-PM Modi का उत्तराखंड से खास लगाव! बीते चार सालों में कर चुके हैं 16 दौरे, हर बार दी नई सौगात

खबर शेयर करें -

PM Modi Uttarakhand Visit

PM Modi Uttarakhand Visit: नौ नवंबर 2000 को उत्तराखंड राज्य की स्थापना की गई थी। ऐसे में आज उत्तराखंड को 25 साल पूरे हो गए है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्या की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर बधाई दी है।

साथ ही वो राज्य स्थापना की रजत जयंती पर देहरादून पहुंचेंगे। जहां वो प्रदेशवासियों को करोड़ों की सौगात देने वाले है। हमेशा से ही पीएम मोदी को उत्तराखंड भाया है। साल 2014 से वो 20 से ज्यादा बार राज्य का दौरा कर चुके है। तो वहीं बीते चार सालों में ये उनका 16वां दौरा है।

25 Years Of Uttarakhand

PM Modi Uttarakhand Visit: उत्तराखंड स्थापना दिवस पर पीएम मोदी देहरादून के एफआरआई पहुंचेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को उत्तराखंड स्थापना की रजत जयंती पर देहरादून पहुंचेंगे। जहां पर एफआरआई (FRI Dehradun) में होने वाले समारोह में वो शिरकत करेंगे। यहां वो 8,200 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के तीनपानी के पास स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, एक घायल

सुरक्षा के कड़े इंतजाम 25 Years of Uttarakhand

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। उनके लिए करीब तीन हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जैसे ही पीएम मोदी जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचेंगे वहां से सुरक्षा बलों के साथ वो हेलीकॉप्टर से भारतीय सैन्य अकादमी लैंड करेंगे। जिसके बाद उनकी प्लीट देहरादून के एफआईआई पहुंचेंगे। बताते चलें कि कार्यक्रम में करीब 60 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए देहरादून में चप्पे-चप्पे में पुलिस की तैनाती रहेगी।

यह भी पढ़ें -  देहरादून में CBI की बड़ी कार्रवाई, CPWD के सहायक अभियंता को किया रिश्वत लेते गिरफ्तार
25 Years Of Uttarakhand

PM Modi को उत्तराखंड से खास लगाव!

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी उत्तराखंड आए हो। हमेशा से ही उन्हें उत्तराखंड भाया है। फिर चाहे केदारनाथ में बाबा के दर्शन हो या फिर पिथौरागढ़ के आदि कैलाश में ध्यान लगाना तो कभी पूजा-अर्चना के लिए अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम जाना हो। पीएम को उत्तराखंड कितना भाता है इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हो कि चार सालों में ये मोदी का 16वां दौरा है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-सड़क हादसे में युवक की मौत
PM MODI Uttarakhand

2014 से इनती बार राज्य का किया दौरा

साल 2014 में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर देश की बागडोर संभाली थी। तब से लेकर अब तक वो 20 से ज्यादा बार उत्तराखंड का दौरा कर चुके हैं। सीएम धामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से पीएम मोदी का राज्य में आने का दौरा और भी ज्यादा बढ़ा।

2021 से लेकर 2025 के बीच प्रधानमंत्री कई बार उत्तराखंड आए। कभी विकास योजनाओं का लोकार्पण करने, तो भी चारधाम यात्रा करने। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट और राष्ट्रीय खेलों के वक्त भी पीएम राज्य में आए। प्राकृतिक आपदा के बीच भी उन्होंने उत्तराखंड आकर प्रदेशवासियों की हिम्मत को बढ़ाया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999