धर्मनगरी हरिद्वार पुलिस को हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल हुई है जानकारी के अनुसार गत वर्ष पूर्व हरिद्वार पुलिस ने दिल्ली में कुख्यात गैंगस्टर सट्टा किंग कलुवा सूफी हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश अब्बास को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पिस्टल और 15 राउंड (कारतूस) बरामद हुए। पुलिस ने बदमाश को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शुक्रवार रात को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद रानीपुर झाल की तरफ से आने वाले कच्चे रास्ते से टिहरी विस्थापित रपटे पर चेकिंग शुरू की गई। इसी दौरान एक स्कूटर पर आ रहे व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया तो उसने स्कूटर दौड़ाते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक 9 एमएम की काले रंग की पिस्टल व 15 जिंदा राउंड मिले।
पुलिस ने उसे कोतवाली लाकर पूछताछ की। जिसमें उसने कबूल किया कि उसे पिस्टल सरफराज उर्फ बिल्ली ने कलुवा सूफी को मारने के लिए दी थी। सितम्बर वर्ष 2019 में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गैंगस्टर सट्टा किंग कलुवा सूफी की हत्या कर दी थी।आरोपी अब्बास उर्फ कासिम उर्फ राजू बेचैन उर्फ अनवर हुसैन पुत्र दिलावर हुसैन निवासी मकान नम्बर Q-25 गली न0 18 ब्रहमपुरी थाना उस्मानपुर न्यू दिल्ली और मूल निवासी ग्राम सकानी जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश न्यू उस्मानपुर नई दिल्ली से हत्या के आरोप में फरार था। आरोपी 50 हजार का ईनामी बदमाश है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।