उत्तराखंड- यहां ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस ने मर्यादा लांगने वाले युवकों को धरा

खबर शेयर करें -

राज्य में पुलिस के द्वारा “ऑपरेशन मर्यादा” नाम से अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत हुड़दंगियों और धार्मिक-पर्यटन स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। रुद्रप्रयाग में पुलिस अब तक मर्यादा तोड़ने को लेकर 40 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया तो वहीं कुछ ऐसे भी थे, जिनके खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की कई। पुलिस ने हुड़दंगियों के खिलाफ कहां-कहां कार्रवाई की, ये भी बताते हैं। बीती रात पुलिस ने गुप्तकाशी में 5 युवकों को झगड़ा करते हुए पकड़ा। ये लोग मुजफ्फरनगर से केदारनाथ आए थे। रात के वक्त पुलिस ने इन्हें समझा-बुझाकर भेज दिया था, लेकिन देर रात ये लोग गुप्तकाशी पहुंचे और वहां विश्वनाथ मंदिर के पास बहस करते हुए हो-हल्ला मचाने लगे।हंगामा बढ़ने लगा तो पुलिस इन्हें पकड़कर थाने ले आई। जहां “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत आरोपियों का चालान काटकर जुर्माना वसूला गया। रुद्रप्रयाग में भी हुड़दंगियों के खिलाफ कार्रवाई हुई। यहां पुलिस ने अलकनंदा-मंदाकिनी संगम, बस अड्डे के आसपास और तूना बौंठा मार्ग क्षेत्र में पेट्रोलिंग की। इस दौरान तूना बौंठा मार्ग पर तीन लोग शराब पीते मिले। पुलिस इन्हें पकड़कर थाने ले आई, उनसे जुर्माना भी वसूला।

यह भी पढ़ें -  यहां कैसे पूरा पहाड़ दरका- भरभरा कर आ गिरा सड़क पर, बागेश्वर कपकोट हाईवे बंद.

ऊखीमठ में भी 8 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई हुई। ये लोग ओंकारेश्वर मंदिर मार्ग पर हुड़दंग करते पकड़े गए थे। इसी तरह मंदाकिनी नदी के घाटों और अन्य स्थानों पर 4 हुड़दंगियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। क्षेत्र में ऑपरेशन मर्यादा के तहत हुड़दंगियों और धार्मिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। पुलिस ने लोगों से असामाजिक तत्वों और माहौल खराब करने वालों के बारे में तत्काल सूचना देने की अपील भी की, ताकि ऐसे लोगों को सबक सिखाया जा सके, उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जा सके।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999