उत्तराखंड: आबादी बीच सड़क पर मदमस्त हाथियों का पहुचां झुंड, दहशत में आए लोग- वीडियो देखो जाएंगे हैरान-VIDEO

खबर शेयर करें -


उत्तराखंड में जंगली जानवरों का सड़को आना अब आम बात सी हो गई है स्थानीय निवासी अपनी नियति का हिस्सा मान रहने को मजबुर है , उनको संतोष सिर्फ इतना भर है कि जंगली जानवर हिंसक नहीं हो रहे है

video link- https://youtube.com/shorts/q_U1W8IYGBY?si=nebXFqpiTxXp8VwQ

हरिद्वार से सटे जगजीत पुर में आज हाथियों का पूरा काफिला ही आ गया इस काफिले में एक नहीं दो नहीं पूरे पांच हाथी थे, एक के बाद एक हाथी आते गए हरिद्वार लक्सर मार्ग पर लोगो की धड़कने बढ़ती वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है जो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है इस हाथियों के काफिले से दूरी बना कर रखना ही उचित समझा न कोई शोर शराबा किया ना ही उनका पीछा किया बस चुप चाप हाथियों के द्वारा तय मार्ग पर जाने का इंतजार करते रहना ही उचित समझा अभी दो दिन पूर्व एक हाथी ने कार के साथ बहुत जोर आजमाइश कि थी इस घटना ने स्थानीय निवासियों में भय का माहौल पैदा कर दिया था

यह भी पढ़ें -  वीरों के सम्मान में कांग्रेस देशभर में निकालेगी ‘जय हिंद’ रैली, उत्तराखंड में हल्द्वानी से होगी शुरुआत

वन विभाग लाख कोशिशों के बाद भी हाथियों की आवाजाही वाले मार्ग को बदल नहीं पाया है बस इतना कह कर अपना बचाव कर लेता है कि हाथी जंगल से निकल कर खेतों की ओर जा रहे है वहां उनको उनकी पसंद की खाने की वस्तुए मिल जाती है

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ समय से आवासीय क्षेत्र में हाथियों के आने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जगजीतपुर और आसपास का इलाका आबादी वाला है। यहां कई पब्लिक स्कूल संचालित हैं और घनी आबादी वाली कॉलोनियां भी बसी हुई हैं। ऐसे में हाथियों की खुलेआम आवाजाही कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999