उत्तराखंड यहां 1 दिन में हुए पांच अलग-अलग सड़क हादसे,मौतें

खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर ।यहां पर बीते रविवार को 5 अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 5 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई है। एक ही दिन में उधम सिंह नगर में 5 अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की सड़क हादसे में मृत्यु हुई है, एक शख्स की मौत ट्रेन से कटकर हुई है जबकि 2 लोगों के शव संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस को मिले हैं। वहीं पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। सभी हादसे पंतनगर, दिनेशपुर, रूद्रपुर और ट्रांसिट कैंप थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। अलग-अलग हादसों में 5 लोगों की मौत की पहली घटना पंतनगर थाना क्षेत्र के सिडकुल चौकी की है। यहां पर एक युवक का शव पानी की टंकी में मिला है। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पानी की टंकी से बरामद किया गया। हैरानी वाली बात यह है कि युवक 2 दिनों से गायब चल रहा था।शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। दूसरा मामला दिनेशपुर थाना क्षेत्र का है जहां पर एक और शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है। बता दें कि रविवार रात उसका शव पानी की टंकी के पास मिला।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल-यहां इस कारण से अतिथि टीचर पर गिरी गाज ,हुआ निलंबित

बताया जा रहा है कि मृतक संजय शराब का आदी था। पुलिस ने संजय का शव बरामद कर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। तीसरा हादसा पंतनगर सिडकुल से सामने आ रहा है जहां पर स्थित एक फैक्ट्री में दिल्ली का निवासी राकेश प्रभाकर काम करता था और फैक्ट्री में ही रहता था। संपर्क क्रांति ट्रेन की चपेट में आने से राकेश प्रभाकर की दर्दनाक मृत्यु हो गई। पुलिस ने उनके शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।चौथी घटना ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के किच्छा बाईपास रोड से सामने आ रही है।किच्छा बाईपास रोड पर यूएसनगर के मूल निवासी 28 वर्षीय अजय पाल की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई है। जानकारी मिली है कि अजय ट्रांजिट कैंप से किच्छा की ओर जा रहा था कि अचानक ही बाईपास के पास बाइक बेकाबू हो गई और डिवाइडर से टकरा गई जिसके बाद अजय की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें -  देहरादून से ऋषिकेश जाने वाले ध्यान दें, रानीपोखरी का वैकल्पिक मार्ग फिर बहा

आखिरी मामले रुद्रपुर थाना क्षेत्र का है जहां पर पंकज साहनी नाम का शख्स रविवार की देर रात को ससुराल से अपने घर रुद्रपुर के लिए निकला कि तभी अचानक बिंदुखत्ता मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने पंकज साहनी को को रौंद दिया और उनकी दर्दनाक मृत्यु हो गई है। पुलिस ने उनके शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि सभी मामलों की जांच चल रही है और पुलिस सभी हादसों की गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999