उत्तराखंड-यहां फायरिंग की घटना पर कड़ी कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -



रुद्रपुर। थाना दिनेशपुर के जाफरपुर क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना को लेकर एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने सख्त कदम उठाए हैं। घटना के बाद पुलिस ने चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से 315 बोर के दो अवैध तमंचे बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, 12 अक्टूबर 2024 को जाफरपुर पेट्रोल पंप के पास दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में फायरिंग की घटना हुई थी।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर -नैनीताल दुग्ध संघ ने उपभोक्ताओं को दिया बड़ा झटका,दूध के दाम में हुई बढ़ोतरी


इस मामले में थानाध्यक्ष दिनेशपुर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा और उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में करन सिंह विर्क, सतेंद्र सिंह, बलराम विश्वास, और पुष्पराज सिंह उर्फ प्रिंस शामिल हैं। इस फायरिंग मामले में थाने में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए थे और पुलिस की कार्रवाई में आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत भी कार्यवाही की जा रही है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999