उत्तराखंड : किशोर ने पुलिस चौकी में घुसकर सिपाही का सिर फोड़ा, हवालात में बंद पिता को पकड़ा रहा था फोन

खबर शेयर करें -



देहरादून: कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत चौकी बाजार में तैनात कांस्टेबल को एक नाबालिग किशोर ने हमला कर दिया. जिससे कांस्टेबल लहूलुहान हो गया और कुछ देर बाद कांस्टेबल बेहोश हो गया.चौकी में अन्य पुलिसकर्मियों के आने के बाद कांस्टेबल को अस्पताल ले जाया गया,जहां कांस्टेबल के 7 टांके आए. कांस्टेबल की तहरीर के आधार पर नाबालिग किशोर के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद मुकदमा किया गया और पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है.

मामला कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र के बाजार चौकी का है, जहां कारगी चौक के पास कुंज विहार निवासी दो भाई सुनील कुमार और धनीराम के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा रहा था.दोनों भाइयों के बीच विवाद बढ़ गया.जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी.सूचना मिलने के बाद मौके पर चीता पहुंची और दोनों भाईयों को समझाया.लेकिन इस बीच एक भाई पुलिस से ही उलझने लगा.जिस पर पुलिस द्वारा दोनों भाईयों के खिलाफ शांति भंग का मुकदमा दर्ज कर थाने के हवालात में बंद कर दिया. जिसके बाद दिन के समय सुनील का नाबालिग बेटा बाजार चौकी पहुंचा और जेल में बंद पिता को फोन देने लगा. वहां तैनात सिपाही प्रवीण कुमार ने उसे रोका और सिपाही ने कहा कि हवालात में कोई वस्तु देना नियम के खिलाफ है.

यह भी पढ़ें -  गणतंत्र दिवस परेड, देहरादून में सूचना विभाग की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार

जिसके बाद सिपाही अन्य काम में व्यस्त हो गया.उसके बाद नाबालिग किशोर ने गुस्से में आकर सिपाही पर कड़े से हमला कर दिया.रोकने की कोशिश की तो उसने फिर सिपाही पर हमला किया.सिपाही लहूलुहान हो गया और बेहोश हो गया.चौकी में अन्य पुलिसकर्मियों के आने के बाद घायल कांस्टेबल को इलाज के लिए कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टर ने कांस्टेबल के सिर पर 7 टांके लगाए. चौकी बाजार प्रभारी प्रमोद शाह ने बताया है कि कांस्टेबल प्रवीण कुमार की तहरीर के आधार नाबालिग किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा नाबालिग किशोर को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट में पेश करने के बाद नियम अनुसार हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999