उत्तराखंड पर्यटन को मिला ICRT उपमहाद्वीप जिम्मेदार पर्यटन पुरस्कार-2025 का सिल्वर अवार्ड

खबर शेयर करें -

NEWS UPDATE

उत्तराखंड सरकार पर्यटन क्षेत्र में सतत विकास और जिम्मेदार निवेश को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को यशोभूमि (आईआईसीसी), द्वारका, नई दिल्ली में आयोजित आईसीआरटी भारतीय उपमहाद्वीप जिम्मेदार पर्यटन पुरस्कार-2025 एवं बीएलटीएम व्यापार शो में कही।

उद्यमियों को दी महाराज ने बधाई

महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि आज का अवसर केवल पुरस्कार वितरण का नहीं, बल्कि यह पर्यटन क्षेत्र में जिम्मेदार और सतत विकास के लिए प्रेरणा का संदेश है। उन्होंने विशेष रूप से उन सभी संगठनों, उद्यमियों और समुदायों को बधाई दी, जिन्हें इस वर्ष की मान्यता सूची में स्थान मिला। मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड को भी इस सूची में शामिल किया गया है, जो हमारी प्रतिबद्धता और सतत पर्यटन मॉडल के निर्माण का प्रमाण है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के तीन जिलों में भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान।

पुरस्कार सूची में शामिल थे ये देश

सतपाल ने कहा कि हमारी नीतियां ग्रामीण पर्यटन, होम-स्टे योजनाओं और पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित हैं। उत्तराखंड सरकार का लक्ष्य है कि पर्यटन न केवल यात्रियों की सुविधा प्रदान करे, बल्कि समाज और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी भी निभाए। इस अवसर पर उत्तराखंड पर्यटन को आईसीआरटी भारत और उपमहाद्वीप पुरस्कार-2025 के सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया गया। पुरस्कार सूची में भारत, श्रीलंका, नेपाल और मालदीव के कुल सत्रह संगठनों को शामिल किया गया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999