उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड आ रहे हैं। जिसमें वह विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
उत्तराखंड में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गृहमंत्री आज गुरुवार 30 मार्च को पतंजलि, गुरुकुल और ऋषिकुल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। रिपोर्टस के मुताबिक जारी कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री 11:55 बजे गुरुकुल कांगड़ी के हेलीपैड पर पहुंचेंगे। जहां से वह सड़क मार्ग से गुरुकुल के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। 1:30 बजे से 2:30 बजे एक घंटा भोजन के लिए आरक्षित रखा गया है। 3:45 बजे वह गुरुकुल के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। जहां से वह 4:15 बजे पतंजलि योगपीठ के हेलीपैड पर पहुंचेंगे। शाम 5:45 बजे तक पतंजलि में रहने के बाद शाम को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 25 मिनट बैठक करेंगे।
यह रहेगा कार्यक्रम
राजनीतिक सूत्राें की बात मानें तो मंत्री शाह लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर चुनावी शंखनाद कर सकते हैं। दोपहर 2:40 बजे करीब गृह मंत्री ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे। यहां गृहमंत्री 95 संयुक्त सहकारी खेती, 95 जन सुविधा केंद्र, 95 जन औषधि केंद्र और राज्य की समस्त बहुउद्देशीय सहकारी समितियों में पूर्ण रूप से कंप्यूटरीकरण का शुभारंभ करेंगे। मंत्री उत्तराखंड में सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ करेंगे।