उत्तराखंड- यहां अज्ञात वाहन ने मारी गुलदार को टक्कर, मौत

खबर शेयर करें -

राज्य का हरिद्वार जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर लक्सर के भोगपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गुलदार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गुलदार हरिद्वार के घने जंगलों से भटक कर यहां सड़क पर पहुंच गया था। जहां सड़क पार करते वक्त किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसे सटक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई।मामले की जानकारी मिले के बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार का शव कब्जे में लेकर रेक्सयू सेंटर चिड़ियापुर (हरिद्वार) भेजा।

यह भी पढ़ें -  राजपुरा में व्याप्त पानी के संकट को लेकर अधिशासी अभियंता का स्थानीय लोगों ने किया घेराव

इससे पहले भी हरिद्वार, रामनगर और अन्य जगहों पर गुलदार तेज रफ्तार वाहनों के शिकार हो चुके हैं। ज्यादातर मौकों पर गुलदार की मौत होने की बात सामने आती है।वन विभाग के अधिकारी कई मर्तबा लोगों को गुलदार या किसी भी वन्यजीव के नजर आने पर अपने चार पहिया वाहन को धीमा करने या फिर रोकने के सुझाव दे चुके हैं। बावजूद, लोग तेज रफ्तार में वाहन चलाकर वन्यजीवों को टक्कर मार देते हैं, जिससे उनकी मौत हो जाती है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999