उत्तराखंड -यहां महिला ने खुद को विदेशी महिला बताकर सोशल मीडिया दोस्त को लगाई लाखों की चपत

खबर शेयर करें -

हरिद्वार। महिला ने खुद को विदेशी बताकर सोशल मीडिया पर पहले तो एक व्यक्ति से दोस्ती की उसके बाद कस्टम डयूटी भरने का झांसा देकर 6.15 लाख की ठगी कर ली। महिला ने भारत में कृषि और रियल एस्टेट में निवेश किए जाने की इच्छा जताई। युवक ने उसका साथ देने की बात कही। कुछ दिनों के बाद भारत आने के नाम पर महिला ने युवक को ठगी का शिकार बना लिया।धोखाधड़ी का व्यक्ति द्वारा साइबर क्राइम मुख्यालय देहरादून को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग पर कोतवाली मंगलौर में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें -  वर्षा से किसानों को काफी नुकसान होने पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सर्वे कराने के निर्देश दिये


कोतवाली क्षेत्र के गायत्री एंक्लेव निवासी राजेंद्र कुमार चौधरी ने साइबर क्राइम मुख्यालय देहरादून को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह सोशल मीडिया चलाते हैं। मई में खुद को कनाडा की रोजी वाइट बताने वाली महिला की ओर से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। दोनों में चैटिंग होने लगी। पीड़ित ने महिला को अपना नंबर भी दे दिया। महिला ने कहा कि भारत की आर्थिक स्थिति बेहतर है। वह भारत में रियल स्टेट और कृषि के क्षेत्र में निवेश करना चाहती है। महिला ने युवक से इस काम में मदद मांगी। युवक ने हामी भर दी। कुछ दिनों के बाद ही महिला ने युवक को बताया कि उसका भारत आने के लिए टिकट कंफर्म हो गया है। उसने अपना टिकट भी व्हाट्सएप पर शेयर किया। 25 मई को उसके पास एक फोन कॉल आई। महिला ने बताया कि वह दिल्ली आ गई है। बताया कि उसे सीमा शुल्क, कस्टम जांच आदि में कुछ रुपयों की जरूरत है। उसने युवक से 6.15 लाख रुपये अपने खातों में डलवा लिए। उसके बाद महिला से संपर्क नहीं हो पाया। एसएसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि इस संबंध में फिलहाल जीरो एफआईआर दर्ज की गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999