वीर माधो सिंह भंडारी स्मृति मेला : राज्य सूचना आयुक्त ने किया प्रतिभाग

खबर शेयर करें -

वीर माधो सिंह भंडारी स्मृति मेले में राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागीय स्टालों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इस मेले को ऐतिहासिक विरासत बताया।

पौराणिक मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
टिहरी जनपद की देवप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कीर्ति नगर के छेणाधार स्थित माधो सिंह भंडारी स्मारक पर पूजा अर्चना के साथ शुरू हुए पौराणिक मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची रही इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भी मौजूदगी रही।

यह भी पढ़ें -  यहां दो हाथियों के बीच भिड़ंत में एक की मौत , दूसरा घायल

माधव सिंह भंडारी की नृत्य नाटिका का हुआ मंचन
राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने वीर माधो सिंह भंडारी स्मृति सांस्कृतिक मेले में प्रतिभाग किया। उन्होंने इस दौरान मेला स्थल पर लगे स्वयं सहायता समूहों तथा विभिन्न विभागीय स्टॉलों का भी निरीक्षण कर जानकारी ली। वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी स्मृति मेले में कलाकारों द्वारा इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों और माधव सिंह भंडारी की नृत्य नाटिका का सुंदर मंचन किया गया।

यह भी पढ़ें -  भगवान केदार संतो के आशीर्वाद ने और इस मिट्टी ने हवाओ ने मुझे पाला पोसा, उसकी सेवा करने का मौका मुझे मिला-पीएम

इतिहास से सभी लोगों को लेनी चाहिए प्रेरणा
राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कहा कि माधो सिंह भंडारी स्मृति मेला ऐतिहासिक विरासत है। वीर माधो सिंह भंडारी के इतिहास से सभी लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने मेला आयोजन को लेकर समिति की सराहना की। वहीं उप जिला अधिकारी कीर्ति नगर सोनिया पंत ने कहा कि मिले हमारी पौराणिक संस्कृति के संवाहक हैं। जिसके जरिए स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलता है और स्थानीय उत्पादों को भी बाजार उपलब्ध होता है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999