फिटनेस की फीस को जमा करें 1 माह से अधिक होने पर भी अभी तक फिटनेस नहीं हो पायी
हल्दूचौड़।गौला में खनन कार्य में लगे हुए डंपरों के फिटनेस न होने से वाहन स्वामी परेशान हो रहे हैं। नदी में अधिक वाहन होने से फिटनेस के लिए आरटीओ ऑफिस जाने में रोडों में जाम लगने के कारण पहले गौला के गेटों के प्लाटों में ही आर आई द्वारा फिटनेस कराई जाती थी। इस सुविधा से न तो वाहन स्वामियों को परेशानी थी।और ना ही रोड में लगने वाले जाम से आम जनमानस को परेशानी नहीं होती थी। उसके बाद एक जगह पर लाल कुआं डिवीजन की गाड़ियों को वेरी पड़ाव के पास खाली एक प्लॉट में फिटनेस का कार्य होता था। हर बुधवार को यहां पर गाड़ियों की फिटनेस होती थी ।कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अराजकता फैलाने के बाद यहां से फिटनेस का काम बंद कर दिया। अब फिटनेस के लिए गोला बाईपास रोड के एक प्लाट में किया जा रहा है। जिससे रोडमें चलने वाले वाहनों से अत्याधिक जाम लग जाता है। प्रशासन को चाहिए कि पूर्व की भांति जैसे काम चल रहा था। वैसे ही सुचारू रूप से चलाने के लिए वाहन स्वामियों ने आग्रह किया है। लाल कुआं डिवीजन की गाड़ियों को बेरी पड़ाव में हर बुधवार को फिटनेस कराने के लिए आरटीओ से मांग की है जल्दी से इस पुरानी व्यवस्था को लागू करने की कृपा करें।