उत्तराखंड में देर शाम आई आंधी और तूफान में भारी तबाही मचाई है आम लीची की फसल के साथ-साथ यह सीजन बारात का भी है। लिहाजा बारातो में भी भारी नुकसान हुआ है। देर शाम से एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा-दुल्हन जैसे ही डीजे पर ठुमके लगाने शुरू करते हैं वैसे ही तूफान तेजी के साथ पूरा टेंट पंडाल उड़ा कर ले जाता है यही नहीं डीजे का सेटअप वहां मौजूद दूल्हा दुल्हन सहित अन्य लोगों के ऊपर गिर जाता है।
इस वायरल वीडियो को कुछ लोग उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर का बताकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे हैं तो कुछ इसे बिन्दुखत्ता के शांतिनगर का बता रहे है लेकिन अब यह वीडियो कहां का है यह पूर्णतया स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन इस वीडियो में आप सब देख सकते हैं कि दूल्हा दुल्हन पहाड़ी गीत में जैसे ही डांस करने डीजे पर पहुंचते हैं तो एकाएक तूफान की रफ्तार बढ़ जाती है
और तूफान सब कुछ उड़ा ले जाता है उसके बाद अंधेरा छा जाता है और चीख-पुकार की आवाज आती है। गौरतलब है कि देर शाम आए तूफान में आम लीची की फसल के नुकसान के साथ-साथ विद्युत और पेयजल आपूर्ति भी ठप कर रखी है।