सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक पर विजिलेंस ने कसा शिकंजा

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी : विजिलेंस की टीम ने आज से अधिक संपत्ति मामले में जिला सहकारी बैंक के रिटायर्ड बैंक प्रबंधक पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि 1 साल से अधिक समय से रिटायर्ड बैंक अधिकारी के खिलाफ विजिलेंस की जांच चल रही थी.

बताया जा रहा है कि रिटायर्ड बैंक अधिकारी ऊधमसिंहनगर जिला सहकारी बैंक प्रबंधक के पद पर तैनात थे उनके पास आय से अधिक संपत्ति मिली है जो लगभग दोगुनी सामने आई है विजिलेंस ने एक साल तक उसकी गोपनीय जांच करने के बाद अब बैंक प्रबंधक राकेश कुमार सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें -  जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टेस्ट कैम्प लगाए जा रहे हैं रोस्टर अनुसार देखें

यह भी पढ़ें 👉 Nainital News:नाबालिग छात्रा से हैवानियत,छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म,आरोपी की तलाश में पुलिस
विजिलेंस अधिकारियों के मुताबिक राकेश कुमार सोनी के खिलाफ वर्ष 2020 में एक व्यक्ति ने शिकायत की थी.आरोप था कि पद पर रहते हुए राकेश कुमार सोनी ने जमकर काली कमाई की. शिकायत पर विजिलेंस ने राकेश के खिलाफ गोपनीय जांच शुरू की और यह जांच करीब एक साल तक चली.आरोप सही पाए जाने पर रिपोर्ट शासन को भेजी गई.रिपोर्ट में कहा गया कि राकेश ने करीब 42 प्रतिशत संपत्ति ऐसी है जो गलत तरीके से अर्जित की गई है. जिसके बाद शासन से खुली जांच की अनुमति मिली जिसके बाद विजिलेंस ने हल्द्वानी में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. सीओ विजिलेंस अनिल मनराल ने बताया कि राकेश के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अ​धिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999