ग्राम प्रधान व विधायक में उपजी प्रतिस्पर्धा का दंश भुगत रहे हैं ग्रामीण।
हल्दूचौड़। क्षेत्र के निकटवर्ती गावँ भांदेवनवाड में लो वोल्टेज की समस्या से लोग बेहाल हैं। बिजली से चलने वाले सभी उपकरण कूलर, फ्रिज, टीवी, पंखे आदि लो वोल्टेज के कारण शोपीस नजर आ रहे हैं। यहां तक की पांच वॉट तक के सी.एफ.एल बल्ब भी नहीं जल पाते हैं। कई बार हाई व लो वोल्टेज होने की वजह से उपकरण भी जल गए हैं। ग्राम पंचायत गंगापुर कबडाल के भांदेव नवाड के लोग विगत कई सालों से यह समस्या झेल रहे हैं।ग्रामीणों ने बताया कि लो वोल्टेज के कारण घर के उपकरण बेजान हो गए हैं।अंधेरे के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक समेत विद्युत विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तमाम मर्तबा लो वोल्टेज की समस्या को दूर कराने की मांग की किन्तु न स्थानीय विधायक और न ही बिधुत महकमे के आलाधिकारियों ने ग्रामीणों की उक्त समस्या के समाधान का प्रयास किया। ग्रामीणों ने जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व महकमे के अधिकारियों पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि कुर्सी तोड़ने वाले जनप्रतिनिधि ब्जिम्मेदार अधिकारी आराम फरमा रहे हैं।इन्हें लोगों की समस्या दिखाई नहीं दे रही है। तमाम बार शिकायत करने के बावजूद भी इन पर कोई असर नहीं। पिछले कई सालों से ग्रामीण समस्याओं को झेल रहे है।साथ ही जंगल के किनारे स्थित उक्त गांव में आये दिन जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। बरसात के दिनों में अक्सर जंगली जानवरों की ग्रामीण क्षेत्र में आवाजाही बनी रहती है ऐसे में अगर लो वोल्टेज की समस्या ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही है और जीवन व्यतीत करना बहुत मुश्किल हो रहा है. लो वोल्टेज की समस्या से आम जनता परेशान है कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने पर भी इसका समाधान नहीं निकल पा रहा है । एक और बरसात का ना होना दूसरी ओर लो वोल्टेज की समस्या से क्षेत्र के काश्तकार धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं कुछ लोगों ने रोपाई कर ली है और कुछ लोग वर्षा की वजह से रुके पड़े हैं ।मौसम विभाग रोज घोषणाएं कर रहे हैं बारिश का कहीं अता पता नहीं है लो वोल्टेज की वजह से ट्यूबल नहीं चल पा रहे हैं । विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो रहा है नलकूप विभाग ने कुछ ट्यूबलो में चलाने के लिए वोल्टेज फिक्स कर रखी है जो वोल्टेज कम होने से नहीं चलते हैं क्षेत्र में लगातार बिजली ट्रिप करने से और लो वोल्टेज होने से क्षेत्र में बिजली का संकट बना हुआ है लोगों में विभाग की इस लापरवाही से काफी आक्रोश है।