

हल्द्वानी: ग्राम पंचायत रानीबाग की न्याय पंचायत के ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग हल्द्वानी (एनएच) के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार को ज्ञापन सौंपकर नैनीताल हाईवे चौड़ीकरण सर्वे में गड़बड़ी की शिकायत की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पहले जहां सड़क की 7 मीटर चौड़ाई नापी गई थी, वहीं अब 12 मीटर तक नाप की जा रही है, जिससे कई लोगों के घरों को गलत तरीके से चिह्नित किया जा रहा है।ग्रामीणों ने आशंका जताई कि इस तरह की नाप से कई परिवारों को अनावश्यक विस्थापन का सामना करना पड़ सकता है। शिष्टमंडल ने अधिशासी अभियंता से सर्वे की निष्पक्ष जांच की मांग की। इस पर अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उन्हें जांच के लिए दस दिन का समय दिया जाए, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। शिष्टमंडल में शामिल प्रमुख लोगों में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश भंडारी, उदित चौधरी, ललित मोहन बिष्ट, प्रकाश ब्रजवासी, धीरेन्द्र बिष्ट, लियाकत अली, सुमित वर्मा, पूर्व छात्र संघ सचिव कौशल जीना, कार्तिक साह, मोहन तिवारी, रोहित और राकेश बहुगुणा शामिल रहे। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जनभावनाओं का सम्मान करते हुए सर्वे में पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा