

फर्जी वोट को लेकर मोटाहल्दू के मतदान केंद्र में ग्रामीणों का 4 घण्टे तक जबरदस्त प्रदर्शन और हंगामा
लालकुआं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज चल रहे मतदान के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र जयपुर खीमा में एक परिवार शाम को जैसे ही वोट डालने आया तो पता चला कि उक्त परिवार के पांच सदस्यों का वोट पहले से ही पढ़ चुका है, सूचना के बाद एकत्र हुए ग्रामीणों ने मतदान केंद्र के बाहर जबरदस्त हंगामा करते हुए उक्त बूथ में हुए मतदान को निरस्त कर पुनः मतदान कराने की मांग को लेकर पिछले 4 घंटे हंगामा किया, मौके पर मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट, तहसीलदार लालकुआं, हल्द्वानी, काठगोदाम और लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षकों ने स्थिति संभालते हुए रात्रि 9 बजे ग्रामीणों को समझाबुझाकर पोलिंग पार्टियों को मत पेटियां लेकर भारी सुरक्षा के बीच हल्द्वानी स्ट्रांग रूम को रवाना किया
Video लिंक- https://youtube.com/shorts/7gtw2IN3ucs?si=CCMAZi5BM-Fdt3DY
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम को मोटाहल्दू क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र जयपुर खीमा में स्थित मतदान केंद्र में वोट डालने गांव के ही एक परिवार के पांच लोग पहुंचे तो मतदान अधिकारी ने बताया कि उनका वोट पूर्व में ही पढ़ चुका है, यह सुनकर उक्त परिवार हक्का-बक्का रह गया। वोट डालने पहुंचे युवक ने बताया कि वह निर्धारित समय में वोट डालने बूथ में पहुंच गए थे, जहां उन्हें पीठासीन अधिकारी ने बताया कि उनका वोट तो पहले ही डाला जा चुका है, ग्रामीण ने बताया कि उनके परिवार में उनके पिता ललित मोहन बिरखानी, जो कि वर्तमान में दिल्ली में है, वह मनीष कुमार बिरखानी और उनके परिवार की चन्द्रा बिरखानी, विशाखा बिरखानी और मंजू भट्ट का पूर्व में ही वोट डाला जा चुका है। यह जानकारी उक्त परिवार ने बाहर बैठे तमाम राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को दी तो ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया, और देखते ही देखते मुख्य द्वार के पास भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, और वह उक्त बूथ में हुए मतदान को निरस्त करने की मांग को लेकर बवाल करने लगे, मौके पर मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट बीएल जोशी एवं लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल तथा पीठासीन अधिकारी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, परंतु देर शाम साढ़े 8 बजे बाद भी ग्रामीण टस से मस नहीं हुए, वह पुलिस प्रशासन पर भी कई गंभीर आरोप लगा रहे थे। तथा पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र के अंदर और ग्रामीण बाहर हंगामा मचा रहे थे। तो रात्रि के समय तहसीलदार लालकुआं कुलदीप पांडे, हल्द्वानी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव और काठगोदाम थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए, और ग्रामीणों को समझाने लगे परंतु ग्रामीण दोबारा मतदान कराने की मांग पर अड़े रहे इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। इसके बाद भारी सुरक्षा के बीच मतपेटियों को लेकर पोलिंग अधिकारी हल्द्वानी को रवाना हुए।
हंगामा कर रहे ग्रामीणों का नेतृत्व प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल मोटाहल्दू के अध्यक्ष संदीप पांडे, राकेश कविदयाल, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य गरिमा पांडे, हेमा कविदयाल और महेश कबड़ाल शामिल थे
इधर तहसीलदार लालकुआं कुलदीप पांडे ने बताया कि प्रशासन द्वारा विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से कहा कि जिनके वोट फर्जी पड़े हैं, वह टेंडर वोट डालें, परंतु जिनके नाम से दूसरे लोगों द्वारा वोट डाले जाने की शिकायत की गई थी उन्हें तलाशा किया गया तो वह नहीं मिले। इसके बाद प्रशासन ने कहा कि जिसे भी मतदान मामले में आपत्ति हो वह लिखित रूप से शिकायत कर दे, प्रशासन उस पर कार्रवाई करेगा। प्रशासन के उक्त सुझाव पर ग्रामीण मान गए, तथा रात्रि 9 बजे पोलिंग पार्टियां कड़ी सुरक्षा के बीच मत पेटियों को लेकर रवाना हो गई