विनीत तोमर ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए

खबर शेयर करें -
   जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए की जनपद में प्रत्येक गांव गांव जाकर आपदा से हुई हानि की रिपोर्ट तैयार करें तथा राहत सामग्री तथा समस्त प्रकार के मुवावजे की प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूरी करनी सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर भिन्न भिन्न क्षेत्रों में जाकर वहां की स्थिति कि जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए। कहा कि जिन लोगों को आपदा से हानि हुई है उन्हें राहत राशि जल्द से जल्द देना सुनिश्चित करें।
   जनपद में सड़क, बिजली, पानी तथा संचार समेत तमाम मूलभूत आवश्यकताओं को जल्द से जल्द सुचारू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में जाकर लोगों से वार्ता कर उनके पशु, मुर्गी तथा अन्य हानियों की रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

इस बैठक में डीएफओ मयंक शेखर झा, सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्री शिचरन द्विवेदी, एसडीएम चम्पावत, पाती, लोहाघाट, टनकपुर, डीडीओ संतोष कुमार पंत,ए पी डी विमी जोशी समेत सभी जिलास्तरीय अधिकारी तथा समस्त अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  ट्रेन की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999