खनन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों के साथ ऑटोमेटेड फिटनेस टेस्टिंग सेंटर का दौरा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी-उप परिवहन आयुक्त राजीव मेहरा, एडीएम पीएस चौहान एवं आरटीओ संदीप सैनी के साथ खनन कारोबार व्यवसाय से जुड़े यूनियन पदाधिकारी के साथ ऑटोमेटेड फिटनेस टेस्टिंग सेंटर हल्द्वानी में दौरा किया गया। उक्त में अपने सामने चार गौला खनन से जुड़े वाहनों जिसने दो वाहन आओंला चौकी गेट व दो वाहन शीशमहल गेट के थे। सभी की फिटनेस ऑटोमेटेड लेन पर हुई जो विधिवत रूप से पास हुए और केवल सरकार द्वारा निर्धारित फ़ीस मात्र 1850 रुपया देकर फिटनेस हुई । साधन द्वारा जीपीएस में छूट संबंधी आदेश भी जारी कर दिया गया है, जिसके पश्चात फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा ।

यह भी पढ़ें -  आज सदन में बजट पेश करेगी धामी सरकार, 90 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है बजट

इसके अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था, ज़्यादा संख्या में आने वाले ड्राइवर्स के बैठने व पेयजल की व्यवस्था भी करने को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जिन वाहनों द्वारा पूर्व में ग़लत तरीक़े से इंश्योरेंस करवाया गया था उसके कुछ वाहनों का चिन्हित किया गया है , इसमें एआरटीओ प्रशासन हल्द्वानी को निर्देशित किया गया है कि ऐसे वाहनों का चिह्नीकरण कर लें व अन्य वाहनों के सत्यापन हेतु इन्शुरन्स कम्पनीज़ से प्राथमिकता के आधार पर सत्यापन की कार्यवाही शुरू करवा दें जिससे अग्रिम कार्यवाही की जा सके ।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999