पंचायत चुनाव खत्म : बारिश के बीच भी मतदाताओं ने जमकर बरसाए वोट, दूसरे चरण में हुआ 70% मतदान

खबर शेयर करें -
Uttarakhand Panchayat Election

पंचायत चुनाव का दूसरे चरण भी संपन्न हो गया। बीते सोमवार को कई पहाड़ी जिलों में बारिश हुई। बावजूद इसके मतदाताओं का उत्साह काम नहीं हुआ। मतदाता छाता लेकर अपने घरों से निकले और मतदान किया। बता दें दूसरे चरण में 70% मतदान हुआ है।

बारिश के बीच भी मतदाताओं ने जमकर बरसाए वोट

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बारिश के बीच भी 65.50% पुरुषों ने मतदान किया। जबकि 74.50% महिला मतदाताओं ने वोट दिया। पहले चरण में 68 फीसदी मतदान हुआ था। देहरादून की बात करें तो दूसरे चरण में डोईवाला, रायपुर और सहसपुर में 77.25 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि पहले चरण में देहरादून के विकासखंड चकराता, कालसी और विकास नगर में 78.49 प्रतिशत मतदान हुआ था।

यह भी पढ़ें -  मां और प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख बेटे ने किया यह काम, मुकदमा दर्ज

मतदाताओं में दिखा उत्साह

पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह दिखा। सुबह से शाम तक बूथों पर लंबी कतार देखने को मिली। विकासखंड सहसपुर में 62651 महिला, 65459 पुरूष और 9 अन्य सहित कुल 128119 मतदाता पंजीकृत थे। जिसमें से 53110 महिला, 50790 पुरूष और 4 अन्य सहित 103904 मतदाताओं ने वोट किया। सहसपुर में 81.10 प्रतिशत मतदान हुआ।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में तिकोनिया से रेलवे स्टेशन तक सड़क में हटेगा अतिक्रमण

रायपुर में हुआ 86.59 प्रतिशत मतदान

रायपुर विकासखंड में 10856 महिला, 11803 पुरूष सहित कुल 22659 मतदाता पंजीकृत थे। जिसमें से 9612 महिला, 10009 पुरूष सहित 19621 मतदाताओं ने वोट किया। रायपुर में 86.59 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं विकासखंड डोईवाला में 69786 महिला, 72488 पुरूष सहित कुल 142274 मतदाता पंजीकृत थे। जिसमें से 54576 महिला, 48282 पुरूष सहित 102858 मतदाताओं ने वोट किया। डोईवाला में 72.30 प्रतिशत मतदान हुआ।

यह भी पढ़ें -  National Games : खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने पहुंचे CM, क्याकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

मत पेटियों को किया स्ट्रांग रूम में सील

शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के बाद पोलिंग पार्टियों की वापसी जारी है। पोलिंग पार्टियों द्वारा स्ट्रांग रूम में मत पेटियां और चुनाव सामग्री जमा की जा रही है। मत पेटियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में सील किया जा रहा है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी सहित कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।  सभी विकास खंडों की मतगणना 31 जुलाई को संपन्न की जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999