लालकुआं।
पंखुड़ियां सांस्कृतिक, पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वाधान में पंखुड़ियां-2021 (सीजन-11) प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव व प्रतियोगिता के लालकुआं ऑडिशन में उत्तराखंड व दिल्ली, लखनऊ व बरेली के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का जबरदस्त जलवा बिखेरा।
लालकुआं के होली ट्रिनिटी सीनियर सेकंड्री स्कूल में रविवार सुबह से ऑडिशन देने के लिए प्रतिभागियों की लाइन लग गयी थी। इस दौरान मिस एन्ड मिसेज कुमाऊ के प्रतिभागियों ने केटवाक किया व उत्तराखंड बेस्ट डांसर के ऑडिशन प्रतिभागियों ने हिपहॉप, अरबन, कंटेम्बरी, सेमी क्लासिकल, पंजाबी व कुमाउनी नृत्य प्रस्तुत कर निर्णायकों को भावविभोर कर दिया, वही वॉइस ऑफ़ उत्तराखंड के प्रतिभागियों ने बॉलीवुड, कुमाउनी व फोक गीत प्रस्तुत कर अपना हुनर दिखाया।
यहाँ योगेश रौतेला, पारस कांडपाल व गंगा राणा निर्णायक थे, संचालन सोनी मिश्रा ने किया।
इस दौरान संस्थाध्यक्ष रिम्पी बिष्ट ने बताया की यहाँ 92 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया की अब अगला ऑडिशन हल्द्वानी में 10 अक्टूबर को सिंथिया सीनियर सेकंड्री स्कूल जसफार्म में होगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता हेमंत नरूला, भाजपा नेता भरत नेगी, रमेश कुनियाल, दिशा संस्था के डायरेक्टर देवेन्द्र सिंह बिष्ट व समाजसेवी राहुल मित्तल ने दीप प्रज्वल्लन कर शुभकामनाये दी और कहा की इस तरह के कार्यक्रमो से नशा संस्कृति से बचा जा सकता है, कलाकारों की पहचान बनती है।
यहाँ सुमित बिष्ट, नवनीत चौहान, कौस्तुभ चन्दोला, प्रियंका गोस्वामी, पवन पाठक, राहुल बिष्ट, डॉली अग्रवाल, मनीष गोस्वामी, सौरभ फर्त्याल, सोनी मिश्रा, पुष्पेन्द्र चंचल, प्रिया रंधावा, डिम्पल ऐठानी, मोहित जोशी व प्रकाश आर्या उपस्तिथ थे।