युवती के साथ लौट रहा था युवक, CPU ने रोका तो गाड़ी से घसीटता हुआ ले गया सिरफिरा, वीडियो वायरल

खबर शेयर करें -


देहरादून में एक सवार युवक का गुंडागर्दी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में युवक सीपीयू के सिपाही के ऊपर कार चढ़ाने का प्रयास करता दिख रहा है. आरोपी सिपाही को गाड़ी के बोनट पर करीब 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. इस दौरान उसके साथ एक युवती भी बैठी हुई थी. गनीमत रही कि सिपाही ने बोनट पर छलांग लगाते हुए वाइपर पकड़ लिए. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. भीड़ ने एकत्रित होकर सिरफिरे युवक की जमकर धुनाई की.

यह भी पढ़ें -  सुप्रीम कोर्ट का जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 पर ऐतिहासिक फैसला


घटना शनिवार करीब चार बजे की है. संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार दर्शन लाल चौक पर सीपीयू के दारोगा संजीव त्यागी और केशर मुस्तफा जैदी यातायात का संचालन कर रहे थे. इस दौरान घंटाघर की तरफ से काले रंग की कार आई जिसने कार को चौक के बीचों बीच खड़ी कर दिया.

सिपाही केशर मुस्तफा जैदी ने युवक को कार पीछे करने के लिए कहा तो वह कार भगाने लगा. सिपाही ने खतरे को भांपते हुए बोनट पर छलांग लगा दी और वाइपर पकड़ लिए। इसके बाद आरोपी कार को ब्रेक मारते हुए आगे ले गया. करीब 50 मीटर पर अन्य वाहन चालकों ने युवक को पकड़ लिया और धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें -  बरूआर जाति चोर गिरोह ने उतार दी पूरी क्रिकेट टीम. 17 मोबाइल और एक लाख से अधिक रुपए भी बरामद.11 चोर गिरफ्तार. यूपी के गोंडा से आए थे उत्तराखंड चोरी करने

घर से मंगलौर जाने की बात कहकर निकला था युवक
आरोपित की पहचान शादाब निवासी ब्रह्मपुरी पटेल नगर के रूप में हुई है, युवक निरंजनपुर सब्जी मंडी में फल की दुकान चलाता है. एसआई संजीव त्यागी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह शुक्रवार को घर पर मंगलौर जाने की बात कहकर गया था.

यह भी पढ़ें -  लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में मंथन, सांसदों के काम का लिया फीडबैक

शाम को उसने अपनी किसी दोस्त को बुलाया और उसके साथ मसूरी चला गया. रात को मसूरी में रहने के बाद शनिवार शाम को वापस देहरादून लौट रहा था. कार में उसके साथ युवती बैठी हुई थी। पुलिस उससे पूछताछ न करे, इसी वजह से उसने कार को भगा दिया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999