उत्तराखंड में कब मनाई जाएगी दीपावली, सुनिए ज्योतिष आचार्यों की जुबानी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : उत्तराखंड प्रदेश में दीपावली का त्यौहार किस दिन मनाया जाएगा इसको लेकर अलग-अलग मत और अलग-अलग गणनाएं दी जा रही है जिससे जनमानस में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तराखंड का मानना है कि हम देवभूमि में सनातन धर्म के सबसे बड़े त्यौहार को एक ही दिन मनायें इस संदर्भ में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने जिला अध्यक्ष विपिन गुप्ता की पहल पर हल्द्वानी क्षेत्र के जाने-माने विद्वान ज्योतिषाचार्यों को एक मंच में आमंत्रित किया जो दीपावली के संदर्भ में ज्योतिष एवं अन्य गणनाओं के अनुसार एक मत बनाकर दीपावली को किस दिन मनाया जाए इस पर विचार करेंगे ताकि सभी लोग एक ही दिन दीपावली का पर्व मना सकें। इस पुनीत कार्य में डा. जगदीश चन्द्र भट्ट, डॉ नवीन जोशी, श्री गोपाल दत्त भट्ट (व्यास जी), श्री दीपक जोशी (रामदत्त जोशी पंचांग निर्माता), श्रीमती मंजू जोशी, श्री गोपाल दत्त त्रिपाठी, डॉ नवीन बेलवाल , डॉ राजेश जोशी, श्री मनोज उपाध्यक्ष जी को आमंत्रित कर एक मंच में बिठाया।

यह भी पढ़ें -  पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा का भजन मंत्रमुग्ध करने वाला

सभी विद्वानों ने एक मत होकर कहा कि इस वर्ष दीपावली १ नवंबर को ही मनाई जाएगी। सभी सम्मानित ज्योतिषाचार्यो ने एक मत होकर पहली नवंबर को दीपावली मनाने का निर्णय लिया है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री हर्षवर्धन पाण्डे ने सभी सम्मानित ज्योतिषाचार्यो का आभार व्यक्त किया।

उत्तराखंड में कब मनाई जाएगी दीपावली सुनिए ज्योतिषाचार्यों की जुबानी
उत्तराखंड में इस बार दीपावली कब मनाई जाएगी सोशल मीडिया में लगातार 31 अक्टूबर और 1 नवंबर के चल रहे असमंजस पर आज हल्द्वानी में ज्योतिषआचार्यों द्वारा प्रेस वार्ता करते हुए स्पष्ट किया गया कि उत्तराखंड में दीपावली का त्योहार 1 नवंबर को मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि प्रदोष काल में अमावस्या को लेकर पंचांगों में स्पष्ट हो चुका है कि 1 नवंबर को ही दीपावली मनाई जाएगी। इसके अलावा ज्योतिषाचार्यों ने यह भी बताया कि देश भर के 250 पंचांगों में से 180 पंचांगों का बहुमत 1 नवंबर ही दीपावली मनाने के पक्ष में है इसलिए उत्तराखंड में भी 1 नवंबर को ही दीपावली मनाई जाएगी वहीं व्यापार मंडल ने भी 1 नवंबर को दीपावली मनाए जाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें -  जम्मू में सड़क हादसे में शहीद हुआ रूद्रपुर का लाल, अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा सैलाब

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999