आखिर क्यों एक भाई ने बहनोई के खिलाफ पुलिस को सौंपी तहरीर

खबर शेयर करें -

काशीपुर – यहां पर एक भाई के द्वारा अपने बहनोई पर उसकी बहन के साथ मारपीट और दहेज की मांग करने और उसकी हत्या करने के आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है बता दे पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैज्वालापुर के मोहल्ला मलियान निवासी राजू पुत्र स्व. मागोराम ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व मूल रूप से एटा व हाल कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम हरियावाला निवासी राहुल पुत्र अशोक दो वर्ष पहले उसकी बहन रजनी को बहला फुसला कर भगा ले गया था। कहा कि इसकी रिपोर्ट उनके द्वारा चण्डीगढ़ पुलिस में भी की गई थी। तहरीर में आरोप लगाया कि बीच-बीच में उसकी बहन का फोन आता था.

यह भी पढ़ें -  एसएसपी नैनीताल ने जनपद स्तर पर फैले नशे के नेटवर्क को समाप्त करने का लिया प्रण बनभूलपुरा क्षेत्र से एक बार फिर स्मैक की खेप के साथ पकड़ा गया तस्कर

तथा वह बताती थी कि उसका पति पैसो की मांग करता है तथा मांग पूरी न होने पर उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करता है तथा शराब पीकर उसके साथ मारपीट भी करता है। कहा कि गुरूवार को राहुल का फोन आया की उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली है। मृतक के भाई राजू का कहना है कि उसकी बहन आत्महत्या नहीं कर सकती तथा उसने राहुल पर उसकी बहन की हत्या किये जाने का शक जाहिर किया है। उधर कुंडा थानाध्यक्ष अरविन्द चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है तथा मौत के असली कारणों की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999