राशन कार्ड ऑनलाइन न होने के कारण 2 माह से अधिक समय से उपभोक्ताओ को राशन नहीं मिल रहा था । एक सप्ताह में राशन कार्ड ऑनलाइन करने हेतु किया निर्देशित

खबर शेयर करें -

राशन कार्ड ऑनलाइन न होने के कारण 2 माह से अधिक समय से उपभोक्ताओ को राशन नहीं मिल रहा था । एक सप्ताह में राशन कार्ड ऑनलाइन करने हेतु किया निर्देशित।
हल्दूचौड़:- ग्राम सभा दौलिया में बीते दिनों लगातार राशन कार्ड में परिवारों के नाम राशन कार्ड से कट जाने वह लोगों को राशन न मिलने के संदर्भ में निरंतर समस्या आ रही थी, जिसकी वजह से लोगों के आजीविका पर संकट पैदा हो गया था।
इसी बात का संज्ञान लेते हुए ग्राम पंचायत सदस्या पुष्पा जोशी द्वारा जब विभागीय अधिकारियों से बात करने के बाद जब कोई उचित समाधान नहीं निकला तो ग्राम पंचायत सदस्या पुष्पा जोशी ने खाद्य आयोग उत्तराखंड तथा मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल को इस बाबत शिकायत की साथ ही आयोग से तत्काल जांच करने की मांग की जिस पर खाद्य आयोग द्वारा संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया ।
जिसके बाद रविवार को ग्राम पंचायत सदस्या पुष्पा जोशी द्वारा संबंधित अधिकारियों की बैठक अपने आवास पर बुलाई जिसमें पूर्ति निरीक्षक लालकुआं रवि सनवाल को निर्देशित किया गया कि सभी राशन कार्ड धारकों के नाम ऑनलाइन कराएं। जिस हेतु एक सप्ताह के भीतर ग्राम सभा के सभी राशन कार्ड को ऑनलाइन करने संबंधी उचित कार्यवाही करने का पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने आश्वासन दिया। साथ ही सभी कार्ड धारकों से जल्द आधार कार्ड डीलर को जमा करने की बात कही।
साथ ही बैठक में ग्राम सभा स्तर पर एक जांच कमेटी बनाकर सभी लोगों के राशन कार्ड का पुनः निरीक्षण करने की बात भी कही गई।
इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्या पुष्पा जोशी,ग्राम प्रधान हरीश बिरखानी,युवा समाजसेवी पीयूष जोशी, पूर्ति निरीक्षक लालकुआं रवि सनवाल, समाजसेवी गिरीश चंद्र जोशी, हल्द्वानी पार्षद शकील अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  बंशीधर भगत बने उत्तराखंड विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999