भाजपा नेता के घर पंहुच वैक्सीन लगाने का वीडियो वायरल होने के मामले में कांग्रेस ने सीएमओ का पुतला फूंका

Ad
खबर शेयर करें -

रुद्रपुर। स्वास्थ्य विभाग की टीम के एलांयस कालोनी में एक भाजपा नेता के घर पंहुच वैक्सीन लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। यूथ कांगे्रस ने इस प्रकरण में सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सीएमओ दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर पुतला फूंका। इस दौरान सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। बुधवार को यूथ कांगे्रस नेता मोनू निषाद के नेतृत्व में कार्यकर्ता सीएमओ कार्यालय बाहर एकत्र हुये और उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली व भाजपा नेता के घर पर पंहुच वैक्सीन लगाने का आरोप लगा कर प्रदर्शन किया। उन्होंने सीएमओ का पुतला भी दहन किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं का कहना था कि लोग वैक्सीन लगवाने के लिये मेडिकल कालेज समेत निर्धारित केन्द्रों पर चक्कर काट रहे हैं और दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग टीम सत्ता पक्ष के नेताओं को खुश करने के लिये सरकारी गाड़ी से घर पर पहुंच कर टीका लगा रही है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर आम लोगों को परेशान करने का आरोप लगाते हुये सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई मांग करते हुये प्रदर्शन किया और सीएमओ का पुतला फूंका।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999