हल्द्वानी : क्षेत्र के अधिकांश स्कूलों की बसें बिना फिटनेस के सड़कों पर दौड़ रही हैं, जिससे यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सोमवार को इस बात का जीता जागता उदाहरण निर्मला स्कूल की बस है। इस स्कूल की एक बस में अचानक आग लग गई। आग लगने से वहां काफी देर तक अफरा-तफरी मच गई।
आपको बता दें कि जिस समय आग लगी बस में बच्चे सवार नहीं थे। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बाद में किसी तरह आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया। पानी डालकर स्कूल की बस को जलने से बचाया। परिवहन विभाग को चाहिए की वह समय समय पर स्कूल की बसों की फिटनेस आदि की जांच करे। बस में आग लगने की इस घटना से कई अभिभावकों में भय बना हुआ है।