भेड़ियों का आतंक जारी, 35 गांव में डर का माहौल, 10 लोगों की मौत, लोग कर रहे पलायन

खबर शेयर करें -



उत्तर प्रदेश के बहराइच में पिछले कुछ दिनों से भेड़ियों का आतंक जारी है। करीब 35 गांव के लोग दहशत में है। अब तक आदमखोर भेडियों के हमले में 9 बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो चुकी है। भेड़ियों को पकड़ने के लिए कई टीमें लगी हुई हैं। लेकिन अब भेड़ियों का आतंक कुछ इस कदर हो गया कि लोग पलायन करने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर -उत्तराखंड में आया भूकंप, लोगों में दहशत


बता दें कि बहराइच के सिकंदरपुर मक्का पुरवा गांव में अब तक भेड़ियों ने 4 बार हमला बोला है। इस गांव के एक नाबालिग की मौत भी हो गई है। जिसके चलते अब गांव में डर का माहौल है। इस गांव के 2 परिवार पंजाब पलायन कर चुके हैं। अन्य लोग भी डर के साए में जीने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें -  देवप्रयाग के पलटा आर्मी का ट्रक, आर्मी जवान की मौके पर हुई मौत

घर के दरवाजे बंद रखने की अपील
इस डर के माहौल में अधिकारियों ने लोगों को अपने घर के दरवाजे बंद रखने की अपील की है। वहीं वन विभाग की तरफ से भेड़ियों का रेस्कयू करने के लिए पिंजरे का इस्तेमाल किया जा रहा है। ड्रोन से उनके हर गतिविधियों पर नजर रखने की कोशिश की जा रही है और पिंजरे में बकरी रखी जा रही है, ताकि लालच में भेड़िया अंदर आए और फंस जाए। इसके अलावा भेड़ियों के रेस्क्यू के लिए जाल का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष से अधिक) द्वारा मतदान हेतु केन्द्र तक स्वयं वाहन एवं हैल्पर हेतु एवं किसी भी जानकारी के लिए नामित अधिकारियों से इन नम्बरों सम्पर्क किया जा सकता है-डीएम
Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999