युवती ने लगाया शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। यहां एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है।

युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। करायल जौलाशाल निवासी एक युवती ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उसकी मुलाकात कुछ वर्ष पूर्व जेम्स कुंजवाल निवासी दमुवाढूंगा से हुई। दोनों में दोस्ती हुई और आंखें चार हो गई।

यह भी पढ़ें -  यहां मासूम को उठा ले गया गुलदार, गांव में मचा कोहराम

इसके बाद जेम्स ने उसे शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध स्थापित कर लिये। इस बीच पारिवारिक समस्याओं के चलते उनका विवाह नहीं हो पाया। लेकिन आरोपी यह कहकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध स्थापित करता रहा कि वह उसी के साथ विवाह करेगा। कुछ समय बाद जब युवती ने युवक से शादी करने की बात कही तो वह टालमटोल करने लगा। जब उसने युवक पर शादी का दबाव बनाया तो उसने यह कहकर इनकार कर दिया कि विवाह के लिए उसके परिवारजन राजी नहीं हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999