महिला सब इंस्पेक्टर पांच हजार की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, रोते हुए बोली गलती हो गई

खबर शेयर करें -

भिवानी । जनपद में एक महिला सब इंस्पेक्टर को विजिलेंस ने पांच हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

घटनाक्रम के अनुसार जिले के बवानीखेड़ी पुलिस थाने में एक महिला केस चल रहा था। इस केस में कुछ रिकवरी की जानी थी । आरोप है कि रिकवरी के बदले मामले की जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी ने पांच हज़ार रुपये रिश्वत की मांग की।

यह भी पढ़ें -  यहां खाई में जा गिरा वाहन,सूचना मिलते एसडीआरएफ में किया रेस्क्यू, एक की मौत, एक गंभीर

पीड़ित महिला ने हिसार स्थित विजिलेंस टीम से इसकी शिकायत की। महिला ने जो पैसे सब इंस्पेक्टर को दिए, उसकी फोटो ले ली थी। विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ घूस लेते हुए पकड़ा, पैसे सब इंस्पेक्टर की जेब से निकले और नोटों का मिलान किया गया। बाद महिला सब इंस्पेक्टर को टीम अपने साथ ले गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पुलिस फैमली वेलफेयर की ओर से पुलिस लाइन में दो दिवसीय दीपावली मेला का किया आयोजन,जानिए कौन रहा आकर्षण का केंद्र

पकड़े जाने के बाद सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी ने खुद को निर्दोष बताते हुए रोने लगीं। अधिकारियों ने बताया कि बवानीखेड़ा पुलिस थाने में रिकवरी के मामले में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। सोशल मीडिया पर लोग इस पूरे मामले पर टिप्पणी कर रहे हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999