उत्तरकाशी में बनास के पास अवरुद्ध यमुनोत्री हाईवे यातायात के लिए बहाल, ओजरी में कार्य जारी

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी में बनास के पास अवरुद्ध यमुनोत्री हाईवे यातायात के लिए बहाल

उत्तरकाशी में मानसून के चलते बाधित हुए राष्ट्रीय राजमार्गों को बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. शनिवार को प्रशासन और बीआरओ की टीमों ने तेजी से काम करते हुए हनुमान चट्टी के पास बनास क्षेत्र में अवरुद्ध यमुनोत्री हाईवे यातायात के लिए सुचारु कर दिया है.

बनास के पास अवरुद्ध यमुनोत्री हाईवे यातायात के लिए बहाल

उत्तरकाशी में बनास के पास अवरुद्ध यमुनोत्री हाईवे यातायात के लिए बहाल हो गया है. जबकि ओजरी के पास यमुनोत्री हाईवे का एक हिस्सा वाश आउट हो गया था, जिसे ठीक करने का कार्य लगातार जारी है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार जल्द ही इस हिस्से को भी पूरी तरह बहाल कर दिया जाएगा. वहीं दूसरी ओर गंगोत्री हाईवे पूरी तरह से खुला और सुचारु है.

यह भी पढ़ें -  जनपद में सामान्य निर्वाचन 2022 की मतदान प्रकिया की सभी तैयारियां एमबी डिग्री कॉलेज में पूर्ण कर ली

उत्तराखंड के सात जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 5 जुलाई को देहरादून, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी से भारी बारिश की संभावना है. जबकि अन्य जिलों में हल्की से माध्यम बारिश होने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों ने संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की आशंका देखते हुए पहाड़ों में सफर करने वाले लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999