समर्थ पोर्टल और कैरियर एडवांसमेंट स्कीम पर कार्यशाला

खबर शेयर करें -



लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ नैनीताल में प्राचार्य के दिशा निर्देशन में महाविद्यालय समर्थ पोर्टल समिति द्वारा एक दिवसीय कैरियर एडवांसमेंट स्कीम ऑन समर्थ पोर्टल पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. बीना मथेला ने कहा कि समर्थ पोर्टल पर त्रुटि रहित ऑनलाईन कैस फॉर्म को पूर्ण भरकर निर्धारित समय पर जमा करें। कार्यशाला में मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ. राज कुमार सिंह ने आई.यू.ए.सी. से संबंधित जानकारी, प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने ऑनलाईन और ऑफलाईन कैस फॉर्म की उपयोगिता, डॉ. अजीत कुमार सैनी ने अभिलेख रखरखाव और ऑनलाईन अपलोडिंग सम्बंधित जानकारी, डॉ. इन्द्र मोहन पंत द्वारा ऑनलाईन कैस फॉर्म से सम्बंधित जानकारी और डॉ. हेम चन्द्र ने शिक्षणेत्तर गतिविधियों से सम्बंधित सम्पूर्ण डाटा एकत्रीकरण और अपलोडिंग की जानकारी को कार्यशाला में प्रदान किया गया। कार्यशाला का संचालन करते हुए कार्यशाला संयोजक डॉ. बिपिन चंद्र जोशी द्वारा प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से ऑनलाईन कैरियर एडवांसमेंट स्कीम फॉर्म से सम्बंधित शंकाओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. संजय कांडपाल, डॉ. गीता तिवारी, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. पप्पू सागर, डॉ. कमला पाण्डे, डॉ. गीता भट्ट, डॉ. मंजु जोशी, डॉ. मनोज कुमार जोशी आदि कला, वाणिज्य, विज्ञान और बी.एड. विभागों के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  पहाड़ जाने वाले लोगो के लिए खबर, यहां हाइवे हुवा बंद

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999