अंतरिक्ष में हुआ विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण, धरती से 1,20,000 फीट ऊपर हुई लॉन्च

खबर शेयर करें -

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) की तरफ से इस साल होने वाले एक दिवसीय विश्व कप की ट्रॉफी का अनावरण बड़े ही अनोखे अंदाज़ में हुआ है। भारत में होने वाले इस विश्व कप की टॉफी को अंतरिक्ष में लांच किया गया। धरती से ये 1,20, 000 फीट की ऊंचाई पर है। वहां का तापमान -65 डिग्री था।अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ट्रॉफी की लैंडिंग की गई। BCCI के चीफ जय शाह सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो पोस्ट की है। बता दें की ये विश्व कप भारत में अक्तूबर-नवंबर में किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) विश्व कप के कार्यक्रम की अनाउंसमेंट 27 जून को करेगी।जय शाह ने ट्वीट कर बताया ‘की क्रिकेट विश्व कप 2023 की ट्रॉफी को स्पेस में लांच करना क्रिकेट की दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक पल है। ये पहली खेल की ट्रॉफी है जो स्पेस में भेजी गई है। सच में भारत में होने वाले मेंस विश्व कप ट्रॉफी की ये शानदार शुरुआत है।’27 जून से विवशवा कप के टूर की शुरुआत होगी। दुनिया भर के 18 देशों में ट्रॉफी टूर करेगी। मेजबान भारत के अलावा, कुवैत, मलयेशिया, बहरीन, नाइजीरिया, अमेरिका, फ्रांस, यूगांडा और इटली में ट्रॉफी यात्रा करेंगी। इससे लाखों क्रिकेट प्रेमी ट्रॉफी को देख सकेंगे।ICC के मुख्य कार्यकारी ज्योफ अलरडाइस ने बोला की मेंस क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी टूर एक बहुत बड़ा माइलस्टोन है। ICC के सबसे बड़े टूनामेंट का वेट कीजिए। क्रिकेट के काफी फैन है। ऐसे में हम चाहते है की ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रॉफी को नज़दीक से देख सके। BCCI सचिव जय शाह ने कहा किसी दूसरे खेल के मुकाबले क्रिकेट देश को जोड़ता है। दुनिया भर में छह हफ्ते तक टॉप 10 टीमों के बीच चलने वाले विश्व को होस्ट करने के लिए उत्साहित है। विश्व कप का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। ट्रॉफी का टूर फंस के लिए एक बेहतरीन मौका है इस इवेंट से जुड़ने का।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  लाल कुआं में नियमों को ताक पर रखकर हो रही अवैध रूप से गैस रिफिलिंग

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999