
कोतवाल जसपुर रहे अशोक कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली युवती हिना रावत को आज पुलिस ने आवाज विकास स्थित होटल से गिरफ्तार कर लिया। उसने गलत आईडी कमरा ले रखा था। उसके साथ ही एक युवक को भी पकड़ा गया है जो अपनी पत्नी का सामान चोरी कर लाया था और गलत आईडी पर उसके साथ यहां रुका हुआ था। चौकी इंचार्ज नीमा बोरा ने बताया इनके खिलाफ 420, 504, 506, 379, 411 कि तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। दोनों का मेडिकल कराया जा रहा है और उन्हें जेल भेजा जाएगा।