मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड।
आपके एक व्हाट्सएप मैसेज से होगी कालाबाजारियों पर कार्यवाही
श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर व अन्य जीवन रक्षक दवाओं और आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पर प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस मुख्यालय ने एक मोबाइल नंबर 9411112780 जारी किया है। आप सभी से अपील है कि इस मोबाइल नंबर पर वाटसएप के माध्यम से शिकायत दर्ज करा कर आक्सीजन सिलेंडर व जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वालों की सूचना हम तक पहुंचाए। सूचना देने वालों का नाम व पहचान गोपनीय रखी जाएगी।