साथ जियेंगे साथ मरेंगे की कसम खाकर युवक और युवती ने हाथ बांधकर गंग नहर में लगाई छलांग, मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

प्यार में जीने मरने की कसमें खा कर एक प्रेमी जोड़े ने रुड़की में आपस में अपने हाथ बांधकर गंग नहर में छलांग लगा दी।रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में सोलानी पार्क के पास मंगलवार को एक युवक और युवती ने आपस में हाथ बांधकर गंगनहर में छलांग लगा दी जिसके बाद दोनों डूबने लगे।

दोनों को डूबता देख आसपास के लोगों की मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई जिसके बाद गंगनहर में डूब रहे लोगों को जल पुलिस के द्वारा दोनों को बड़ी मुश्किल से गंगनहर से बाहर निकाल लिया गया जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर एक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  रोड एक्सीडेंट में ड्राइवर समेत 2 की मौत


मंगलवार दोपहर के समय एक युवक और युवती गंगनहर के सोलानी पार्क पहुंचा और आपस में हाथ बांधकर अचानक ही गंगनहर में छलांग लगा दी जिसके बाद दोनों डूबने लगे। इतने में मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई इसके बाद गंगनहर में डूब रहे प्रेमी जोड़े को जल पुलिस के द्वारा अपनी जान पर खेल कर दोनों की जान बचाकर गंगनहर से बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद दोनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर एक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  Pahalgam Terror Attack: बड़ी खबर! सुरक्षा एजेंसियां ने तीन आतंकियों के स्केच किए जारी

बताया जा रहा है की युवती रुड़की के रहने वाली है।

बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को जानते थे। लेकिन दोनों ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया इस बात का अब तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999