हल्द्वानी में लग्जरी कार से स्टंट करते हुए युवक पुलिस ने पकड़े

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। लग्जरी कार से नैनीताल रोड पर स्टंट बाजी करना युवकों को महंगा पड़ गया। नैनीताल रोड में ऑडी और बीएमडब्ल्यू कार की खिड़कियों से लटक कर स्टंट करते युवकों का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई और तुरंत कार्रवाई करते हुए बनभूलपुरा के इन युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। कार बरामद कर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें -  एक नहीं पांच बच्चियों का मौलवी ने किया था यौन शोषण, पोर्न वीडियो दिखाकर करता था गंदा काम

जानकारी के अनुसार नैनीताल रोड पर स्टंट करते युवकों का वीडियो बुधवार को एसएसपी पीएन मीणा तक पहुंचा। उन्होंने सीओ सिटी नितिन लोहनी को कार्रवाई के निर्देश दिए। युवकों की तलाश में जुटे बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने स्टंटबाजों को पकड़ लिया और स्टंट में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली जिसके बाद चालानी कार्रवाई की गई। जांच में सामने आया कि युवक इंस्टाग्राम पर न सिर्फ फॉलोवर बढ़ाकर प्रसिद्ध होना चाहते थे, लेकिन प्रसिद्धी के चक्कर में यातायात नियमों का उल्लंघन कर दिया। स्टंटबाजों में लाइन नंबर चार निवासी आदिल, सिकंदर और चोरगलिया रोड निवासी थे। आदिल गैराज चलाता है और पुरानी गाड़ियों को खरीदता-बेंचता है। बताया जा रहा कि स्टंट में इस्तेमाल की गई बीएमडब्ल्यू व ऑडी कार आदिल दिल्ली से खरीद कर लाया था। बनभूलपुरा के इन युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है। कार बरामद कर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999