Kainchi Dham में युवक की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत, मची अफरा-तफरी, जांच में जुटी पुलिस

खबर शेयर करें -
Kainchi-Dham-Neem-Karoli-Baba-Ashram

प्रसिद्ध कैंची धाम के पास स्थित किरौला रेस्टोरेंट में शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। रात करीब दो बजे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग रेस्टोरेंट की ओर भागे, जहां युवक खून से लथपथ हालत में मिला।

Kainchi Dham में युवक की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत

सूचना मिलते ही भवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान आनंद सिंह (39 वर्ष), निवासी बेतालघाट के रूप में हुई है। मामले को लेकर कोतवाली पुलिस के एसएसआई आसिफ खान ने बताया कि जिस बंदूक से गोली चली है, वह लाइसेंसी है।

यह भी पढ़ें -  देहरादून.नैनीताल.बागेश्वर. जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट. जाने देश का मौसम

जांच में जुटी पुलिस

एसएसआई ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली चलने की घटना हादसा है या इसके पीछे कोई और कारण। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम को बुला लिया गया है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999