Zubeen Garg Death Case: हादसा नहीं हत्या!, सिंगर जुबिन गर्ग को जहर देकर मारा… हुआ बड़ा खुलासा

खबर शेयर करें -

Zubeen Garg Death Case update

Zubeen Garg Death Case: फेमस सिंगर जुबिन गर्ग की मौत पर जांच चल रही है। इसी को लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। हाल ही में फेस्टिवल के ऑर्गेनाइजर, सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और बैंड के दो मेंबर शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत को पुलिस ने गिरफ्तार कर 14 दिनों तक हिरासत में रखा गया है। इसी बीच शेखर ज्योति ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि सिंगापुर में जुबिन को जहर (Poison) दिया गया था। जिसके चलते उनकी जान गई।

Zubeen Garg Death Case: सिंगर जुबिन गर्ग को जहर देकर उतारा मौत के घाट

दरअसल 19 सितंबर, 2025 को जुबिन गर्ग स्कूबा डाइविंग के दौरान घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसी मामले में पुलिस अरेस्ट के दौरान रिमांड नोट में ज्योति ने ये आरोप लगाया है कि सिंगर को उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के ऑर्गेनाइजर श्यामकानु महंत ने सिंगापुर में जहर देकर मार दिया।

यह भी पढ़ें -  कौन हैं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री Rekha Gupta? राजनितिक करियर से लेकर आय, जानें सबकुछ

सांस लेने के लिए हांफ रहे थे जुबिन

स्कूबा डाइविंग के दौरान जुबिन की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हुई थी। सिंगापुर वो कंपनी की तरफ से ऑर्गेनाइज इवेंट करने गए थे। पुसिस नोट में ये कहा गया कि स्कूबा डाइविंग के दौरान जब सिंगर सांस लेने के लिए हांफ रहे थे और करीब-करीब डूबने की स्थिति में थे, तब सिद्धार्थ शर्मा को जाबो दे जाबो दे यानी की जाने दो, जाने दो चिल्लाते हुए सुना गया था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड -यहां बादल फटने से हुआ बड़ा नुकसान,रेस्क्यू के दौरान पति पत्नी की मौत के साथ पुत्र मिला घायल अवस्था में

ट्रेंड स्विमर थे जुबिन गर्ग

गवाह कि माने तो जुबिन गर्ग ट्रेंड स्विमर थे। इस लिहाज से उनकी मौत डूबने से नहीं हो सकती। आगे शेखर ज्योति ने आरोप लगाया कि शर्मा और श्यामकानु ने जहर दिया। जानबूझकर विदेश में जगह चुनी गई ताकि साजिश छिप सके। साथ ही सिद्धार्थ ने उन्हें नाव वाली वीडियो किसी के साथ शेयर करने को नहीं कहा था। फिलहाल सीआईडी ​​का नौ सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) सिंगापुर में सिंगर की मौत के मामले में गंभीरता से जांच कर रहा है।

एक्सीडेंट दिखाने की रची साजिश

सीआईडी ​​के सूत्रों ने दस्तावेज की सत्यता की पुष्टि की है। नोट में ये भी कहा गया कि गवाह शेखर ज्योति गोस्वामी ने बयान में बताया कि सिंगर की मौत को हादसा दिखाने की साजिश भी रची गई थी। सिद्धार्थ शर्मा का आचरण संदिग्ध था। नोट में ये भी कहा गया कि सिद्धार्थ ने नाव चलाने वाले से उसका कंट्रोल भी जबरदस्ती छीन लिया था। जिसके चलते समुद्र में नाव डगमगाने लगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-हिरासत से भागे नेपाली युवक का सुराग नहीं

डूबते हुए सिंगर के मुंह और नाक से निकला झाग

शेखर ने ये भी बताया कि डूबते हुए सिंगर के मुंह और नाक से झाग निकल रहा था। जिसके बाद सिद्धार्थ ने इसे एसिड सिफ्लक्स बताकर जरूरी चिकित्सा सुविधाएं नहीं दी। साथ ही दूसरों को ये भरोसा दिलाया कि चिंता की कोई बात नहीं हैं। बताते चलें कि मौत की जांच के लिए असम सरकार ने भी एक सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999