फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने सीएम धामी से की मुलाकात, उत्तराखण्ड में फिल्मांकन की इच्छा की जाहिर

खबर शेयर करें -

प्रकाश झा

रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। इस दौरान प्रकाश झा ने उत्तराखंड में फिल्मांकन के लिए इच्छा जाहिर की।

फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने सीएम धामी से की मुलाकात

फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने आज सीएम धामी से मुलाकात की। इस दौरान प्रकाश झा ने कहा कि फिल्म जगत के लोगों का उत्तराखण्ड में फिल्मों की शूटिंग के लिए तेजी से रूझान बढ़ रहा है। सीएम धामी ने फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें राज्य में फिल्मांकन के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्मों की शूटिंग के लिए अनेक डेस्टिनेशन हैं।

यह भी पढ़ें -  CAA Notification : सीएम धामी ने फैसले को बताया ऐतिहासिक, कहा- ‘मोदी है तो मुमकिन है
सीएम मुलाकात

फिल्मों को बढ़ावा देकर पर्यटन को मिल रहा बढ़ावा

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में नई फिल्म नीति-2024 बनाई गई है। फिल्मों की शूटिंग के लिए सिंगल विंडो सिस्टम से अनुमति प्रदान की जा रही है। हिन्दी और संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल भाषाओं की फिल्मों को अनुदान राशि राज्य में व्यय कुल धनराशि का 30 प्रतिशत या अधिकतम तीन करोड़ का अनुदान दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  विधायक डॉ मोहन बिष्ट व पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गा पाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संयुक्त रूप से किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ

इसके साथ ही उत्तराखंड में विदेशी फिल्मों और 50 करोड़ से अधिक बजट की फिल्मों पर राज्य में व्यय राशि का 30 प्रतिशत या अधिकतम तीन करोड़ तक का अनुदान दिया जा रहा है। राज्य में फिल्मों को बढ़ावा देकर पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999